
कोलकाता से मोरल पुलिसिंग का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां भीड़ ने एक जोड़े की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वे दोनों एक दूसरे के बेहद पास खड़े थे और गले लग रहे थे.
मोबाइल से लिए एक फ़ोटो में दिख रहा है कि एक लड़की एक युवक का लोगों से बचाव कर रही है, जो उसे लात-घूंसे मार रहे हैं.
ख़बर के अनुसार यह घटना सोमवार रात 10 बजे की है, जब मेट्रो कोच के अंदर युवक-युवती को करीब देखकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और उन्हें गाली देने लगे.
जोड़े को चलती मेट्रो में धमकी दी गई कि मेट्रो से उतरो नहीं तो पिटाई होगी. जैसे ही दमदम मेट्रो स्टेशन आया भीड़ ने उस जोड़े को मेट्रो से नीचे धक्का देकर उतार दिया. भीड़ में ज़्यादातर बुजुर्ग शामिल थे.
मेट्रो अधिकारियों ने बताया है कि वे घटना की और फुटेज मंगवाकर मामले की जांच कर रहे हैं.
