Breaking

1 May 2018

काम की खबर: 2 मई की रात से 3 मई की सुबह तक रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम रहेगा बंद


railway booking counter के लिए इमेज परिणाम
भारतीय रेलवे का दिल्ली के लिए कंप्यूटरीकृत जन आरक्षण प्रणाली ( पीआरएस ) बुधवार रात से छह घंटे के लिए बंद रहेगा। इस दौरान ऑनलाइन टिकट न तो बुक किए जा सकेंगे और न ही इन्हें रद्द कराया जा सकेगा।
एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली की प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए पीआरएस पूछताछ दो मई की रात 10:45 से तीन मई की सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा। 
बयान में बताया गया है कि इस दौरान 139 पर दिल्ली पीआरएस से संबंधित पूछताछ सेवा भी ठप रहेगी। इसलिए अगर आप ट्रैन से यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो बुधवार को रात 10:45 बजे के पहले ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की जानकारी पता कर लें। 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages