Breaking

19 May 2018

पायलट ने बताया क्यों हुआ क्यूबा में प्लेन क्रैश, हादसे में गई 100 से ज्यादा लोगों की जान

संबंधित इमेज
क्यूबा की राजधानी हवाना में हुए प्लेन क्रेश को लेकर एक पायलट ने बताया है कि उसने प्लेन के घटिया कामकाज को लेकर पहले भी शिकायत की थी लेकिन उस वक्त इस बात पर ज्यादा ध्यान ने दिया गया। मार्को ऑरेलियो हर्नान्देज ने मैक्सिको के एक अखबार मिलेनियो को बताया कि विमान लीज पर देने वाली मैक्सिको की कंपनी ग्लोबल एयर विमानों की देखरेख में कोताही बरतती थी और इसके चिली में उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा हुआ था। इसने वेनेजुएला में रात के समय बिना रडार के उड़ान भरी थी। 
उन्होंने बताया कि 2005 और 2013 के दौरान उन्होंने ग्लोबल एयर के सभी तीन बोइंग विमानों को उड़ाया था जिनमें से एक 39 वर्ष पुराना विमान शुक्रवार को हवाना के हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि शूक्रवार देर रात क्यूबा एयरलाइंस का एक विमान हवाना एयपोर्ट से उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। विमान का मलबा हवाना से 20 किलोमीटर दूर दक्षिण में बोयरोस के कृषि क्षेत्र में बरामद किया गया। 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages