Breaking

16 April 2018

रिलीज से पहले Leak, फिल्म के सेट से सामने आईं तस्वीरें, धामाकेदार लुक देखकर चौंक जाएंगे

राजी के बाद आलिया भट्ट अपनी एक और आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म गली बॉय की। आलिया भट्ट और रणवीर कपूर ज़ोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में पहली बार साथ नज़र आने वाले हैं। फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज़ कर दिया गया था। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं। इन तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

alia-bhatt-ranveer-singh-pictures-leaked-from-gully-boy-sets
लीक तस्वीरों की वजह से आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ये फिल्म सुर्खियों में बनी रहती है। हालांकि जोया ने गली बॉय में रणवीर और आलिया का फर्स्ट लुक पहले ही शेयर कर दिया था। आगे देखें इस फिल्म की लीक हुई तस्वीरें और जानें फिल्म के बारे में कुछ खास बातें- तस्वीरें लीक अब फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं। जिसमें आलिया रणवीर को एक स्टेशन पर देखा जा सकता है। 

आलिया कर रहीं इंतजार
आलिया कर रहीं इंतजार यहां रेलवे स्टेशन का सीन दिखाया गया है जहां आलिया किसी का इंतजार करती नज़र आ रही हैं। हो गईं वायरल गली बॉय की ये लीक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। साड़ी में खूबसूरत और S*XY सिर्फ एक ही एक्ट्रेस लग सकती हैं, 
यहां हुई शूटिंग
तस्वीरें पंजाबी एक्टर परमीश वर्मा को एक शो के दौरान गोली मारी, इस गैंगस्टर ने हमले का जिम्मा लिया बैसाखी की मुबारकबाद के साथ अक्षय कुमार ने शेयर किया केसरी का नया लुक Featured Posts यहां हुई शूटिंग मुंबई के सायन स्टेशन पर स्पॉट हुई आलिया भट्ट। फिल्म की शूटिंग करती नजर आई।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages