Breaking

16 April 2018

KKR के सामने दिल्ली डेयरडेविल्स का सरेंडर, 71 रन से मिली बड़ी हार

201 रन का लक्ष्य लेकर उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम 14.2 ओवर में सिर्फ 129 रन पर ढेर होकर मैच 71 रन से हार गई.

KKR के सामने दिल्ली डेयरडेविल्स का सरेंडर, 71 रन से मिली बड़ी हार
दिल्ली के ​लिए 201 रन का लक्ष्य काफी मुश्किल था और यही बात आखिरी में सच साबित हुई. दिल्ली की टीम रिषभ पंत (43 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (47 रन) की शानदार पारियों के बावजूद 129 रन पर ढेर होकर 71 रन से मैच गंवा बैठी. यानि एक बार फिर दिल्ली डेयरडेविल्स कोलकाता से खाली हाथ लौटी है.

दरअसल, दिल्ली ने ईडन गार्डन्स में केकेआर को आखिरी बार 2012 में हराया था और तब से उसे जीत की तलाश है. इस बार दिल्ली टीम गौतम गंभीर के नेतृत्व में ग्लेन मैक्सवेल, रिषभ पंत, जेसन रॉय, क्रिस मौरिस, ट्रेंट बोल्ट जैसे दमदार खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी थी, लेकिन उसकी किस्मत में कोई फर्क नहीं आया.

बहरहाल, 201 रन का लक्ष्य लेकर उतरी दिल्ली की पारी को गौतम गंभीर और जेसन रॉय ने शुरू किया, लेकिन ओपनिंग जोड़ी समेत उसके टॉप तीन बल्लेबाज़ 24 रन तक पवेलियन लौट गए. गंभीर, रॉय और श्रेयस ने क्रमश: 8, एक और चार रन बनाए. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल ने दिल्ली की पारी को संभाला. पंत और मैक्सवेल की जोड़ी को तोड़ा कुलदीप यादव ने. उन्होंने पंत को 43 रन के स्कोर पर पीयूष चावला के हाथों कैच कराया. पंत ने 26 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया.

हालांकि इसके बाद भी मैक्सवेल का तूफान जारी था, लेकिन वह भी 22 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेलकर कुलदीप यादव का शिकार बन गए. मैक्सवेल को कुलदीप की गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने बाउंड्री लाइन पर कैच किया. इस झटके बाद दिल्ली की पारी बिखर गई और वह 14.2 ओवर में सिर्फ 129 रन पर ढेर हो गई.कोलकाता के लिए सुनील नरेन और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि शिवम मावी, पीयूष चावला, आंद्र रसेल और टॉम कर्रन को एक-ए​क विकेट मिला.

जबकि 59 रन की शानदार पारी खेलने के कारण केकेआर के युवा बल्लेबाज़ नितीश राणा को मैन आॅफ मैच चुना गया है.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages