Breaking

10 April 2018

CWG2018: शूटिंग में एक और मेडल, गोल्ड के लिए फाइनल में खेलेंगी मैरीकॉम

Om Mitharval
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन भारत के खाते में एक और मेडल आया। शूटर ओम मिथरवाल ने मेंस 50 मीटर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इससे पहले वो 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। वहीं बॉक्सिंग में भी भारत के लिए एक खुशखबरी है। मैरीकॉम ने महिलाओं के 48 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में जगह बना ली है।
मैरीकॉम अब फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए फाइट करेंगी। उनके नाम अब कम से कम सिल्वर मेडल तो पक्का हो चुका है। पूरे देश को मैरीकॉम से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। सेमीफाइनल में मैरीकॉम ने श्रीलंका की अनुषा को हराया।
आज का एक ब्रॉन्ज मेडल मिलाकर भारत के नाम अब कुल 22 मेडल हो चुके हैं। मेडल टैली में भारत तीसरे नंबर पर बरकरार है। भारत के नाम अब तक 11 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages