Breaking

4 April 2018

मुगलसराय रेलवे स्टेशन के समीप मृत मिले दो दर्जन सांप


मुगलसराय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर बुधवार की सुबह मृत विषैले सांपों के मिलने से खलबली मच गई। करीब दो दर्जन मृत सांपों के दिखने पर रेलकर्मियों व तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। जीआरपी की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांपों को कब्जे में ले लिया। जीआरपी मान रही है कि चेकिंग के डर से किसी तस्कर द्वारा मृत सांपों को फेंके जाने की आशंका व्यक्त कर रही है। 
 मुगलसराय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर बुधवार की दोपहर अचानक दर्जनों की संख्या में मृत सांपों को देख सनसनी मच गई। देखते ही देखते मौके पर रेलकर्मियों और अन्य यात्रियों की भीड़ जुट गई। रेलकर्मियों की सूचना पर जीआरपी कोतवाल आरके सिंह मयफोर्स पहुंच गए। उन्होंने तत्काल वन रेंजर पीके मिश्रा को जानकारी दी। थोड़ी देर बाद वन रेंजर पीके मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने मृत सांपों को कब्जे में ले लिया।
उन्होंने बताया कि अभी सांपों के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। इसकी जांच कराई जाएगी। उधर, जीआरपी कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि यह किसी तस्कर की करतूत प्रतीत हो रही है। संभवत: स्टेशन पर चेकिंग अभियान की देखते हुए अज्ञात आरोपित ने मृत सांपों को पश्चिमी छोर की तरह फेंक दिया होगा। फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। स्टेशन के प्लेटफार्मों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages