Breaking

9 April 2018

बिहार का एक हाईटेक गांव जिससे पुलिस को मिला चैन

बनगांव
बिहार के एक गांव के लोगों ने चोरों के आतंक से निजात पाने के लिए पूरे गांव को ही सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया. अब गांव के लोग चैन की नींद सो रहे हैं. यह हाईटेक गांव है सहरसा जिले का बनगांव. बनगांव काफी चर्चित गांव माना जाता है क्योंकि इस गांव के बहुसंख्यक लोग भारतीय प्रसाशनिक सेवा में या भारतीय आरक्षी सेवा में राज्य सरकार के उच्चस्थ पदों पर आसीन हैं.  बिहार के इस गांव के अधिकतर संभ्रांत परिवार बड़े बड़े शहरों में रहते हैं. इसलिए यहां चोरी की घटनाएं आम बात थीं. पुलिस भी लाचार थी, लेकिन अब पूरे गांव में सीसीटीवी कैमरा लग जाने की वजह से चोरी एक दम रुक गई और पुलिस भी चैन से है.बनगांव में घुसते ही आप सावधान हो जाइए क्योंकि आप कैमरे की नजर में हैं, आपकी एक एक गतिविधि पर नजर रखने के लिए यहां चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगा है.  पुलिस भी ग्रामीणों को सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित कर रही है. 36 हजार की आबादी और चार पंचायत के इस बनगांव के एक पंचायत में कैमरा लगाने का काम पूरा हो चूका है, आगे के पंचायत में कैमरा लगाने की  तैयारी चल रही है. जब से इस गांव में कैमरा लगा है तब से चोरी की घटना में कमी आई है.
गांव के चौक चौराहे से लेकर घर का हर  दरवाजा सीसीटीवी कैमरा से लैस है. यहां जगह-जगह दीवारों पर लिखा है कि सावधान आप सीसीटीवी के निगरानी में हैं. गांव के मुखिया सहित आम लोगों का कहना है कि गांव में आए दिन चोरी की घटना हो रही थी. इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने आपसी जनसहयोग से चंदा कर गांव में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाया.
इतना ही नहीं, इन सीसीटीवी कैमरा को इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल में कनेक्ट किया गया है जिससे यहां के लोग दिल्ली, मुंबई में रहते हुए भी अपने घरों की निगरानी कर रहे हैं. गांव में ही एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां शिफ्ट के अनुसार लोग इसकी मॉनिटरिंग करते रहते हैं. मॉनिटरिंग के दौरान अगर किसी भी प्रकार का अंदेशा होता है तो ग्रामीण एक दूसरे को सूचना देकर सतर्क कर देते हैं.
ग्रामीणों का मानना है कि जब से गांव में सीसीटीवी लगा है तब से चोरी की घटना नहीं हो रही है. वहीं स्थानीय पुलिस का भी कहना है कि ग्रामीणों को सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि इस तरह की कोई घटना होने पर पड़ताल करने में सीसीटीवी की मदद से काफी सहयोग मिलता है. पुलिस ग्रामीणों के इस कार्य की सराहना कर रही है.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages