Breaking

23 April 2018

कपिल शर्मा: आसमान से ज़मीन तक का सफ़र

कपिल शर्मा
वर्षों तक अपनी कॉमेडी से दिलों पर राज करने वाले कपिल शर्मा आजकल एक नई जंग लड़ रहे हैं. सफलता के शिखर से एकाएक वे विवादों में घिर गए हैं. उनका नया टीवी शो दो सप्ताह में ही ऑफ़ एयर हो गया है.
जिन साथी कलाकारों के साथ मिलकर उन्होंने कॉमेडी की दुनिया को नई पहचान दी, उनमें से ज़्यादातर उनसे अलग हो गए हैं. ऐसी रिपोर्टें हैं कि उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं. एक रिपोर्टर से उनकी लड़ाई चर्चा का विषय बनी हुई है और मामला पुलिस के पास पहुँच गया है.
बॉलीवुड के स्टार हों या फिर नामी-गिरामी क्रिकेटर एक समय उनके शो में आने को लालायित रहते थे, उनके शो की टीआरपी आसमान छू रही थी. अभिनय की दुनिया में भी वे अपना हाथ आज़मा रहे थे. ऐसा क्या हो गया कि कॉमेडी के इस स्टार के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं?
उनके साथी कलाकारों की उनके बारे में अलग-अलग राय है. कोई ये कह रहा है कपिल ने जो बोया है, वही काट रहे हैं, तो कोई कह रहा है कि ये कपिल का बुरा दौर है और हर किसी के जीवन में बुरा दौर आता है.
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में बुआ बनीं उपासना सिंह कहती हैं, "फ़िल्म इंडस्ट्री में हर आर्टिस्ट का फेज़ होता है. एक पल उसके पास बहुत काम होता है और वो सफलता के सबसे ऊंचे पायदान पर होता है तो दूसरे ही पल कोई काम नहीं होता."
कपिल शर्माइमेज कॉपीरइट
सफलता अपने साथ बहुत सारे विवाद लेकर आती है. लेकिन जानकारों की मानें तो कपिल की असली मुश्किल उस समय शुरू हुई जब पिछले साल सुनील ग्रोवर से उनकी लड़ाई हुई. सुनील के साथ-साथ कई कलाकार उनके शो से अलग हो गए. कपिल को शायद इसका अहसास नहीं था कि सुनील ग्रोवर और बाक़ी कलाकारों का उनसे अलग होना उन पर इतना भारी पड़ेगा.
सुनील ग्रोवर और कई अन्य कलाकारों के शो छोड़ने के बाद कपिल ने सोनी टीवी के अपने कार्यक्रम 'द कपिल शर्मा शो' में कई प्रयोग किए. लेकिन वो चल नहीं पाया. उस समय कपिल शर्मा की फ़िल्म 'फ़िरंगी' आने वाली थी और कपिल को भरोसा था कि इस फ़िल्म से वे सफलता की नई कहानी लिखेंगे और अपने आलोचकों को मुँहतोड़ जवाब भी देंगे.
लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कपिल की फ़िल्म फ़्लॉप हुई और शो से ब्रेक लेने की उनकी रणनीति भी पिट गई. और अब जब वे दोबारा एक नया शो लेकर आए, तो लोगों को वो कपिल देखने को नहीं मिला, जिसे वे टीवी पर देखते आए हैं. फिर पत्रकार से लड़ाई और गाली गलौच ने विवादों को और गहरा कर दिया. अब तो शो भी ऑफ़ एयर हो गया है.
ऐसी ख़बरें हैं कि उनकी सेहत ठीक नहीं चल रही है. कपिल शर्मा के शो का अहम हिस्सा रही उपासना सिंह की मानें तो कपिल डिप्रेशन में हैं.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages