Breaking

7 April 2018

अमेरिकी राष्ट्रपति की निजी इमारत ट्रंप टावर में लगी आग, एक की मौत

ट्रंप टॉवर में लगी आग
ट्रंप टॉवर में लगी आग

अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टॉवर में शनिवार को आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिकी समयानुसार ट्रंप टॉवर की 50वीं मंजिल पर शनिवार शाम 6 बजे आग लगी. घटना स्थल पर दमकल गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया.इससे पहले जनवरी में भी इस इमारत में आग लगी थी, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ था.
बता दें कि यह ट्रंप टॉवर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का है. घटना के समय उस इमारत में ट्रंप परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं थी. बिजनेसमैन रहे राष्ट्रपति ट्रंप का सारा कारोबार इसी ट्रंप टॉवर से संचालित होता है और उनका परिवार भी इसी इमारत में रहता है. ट्रंप टावर' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा घर है. उनका आधिकारिक आवास 'व्हाइट हाउस' है.
हालांकि अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ट्रंप ने यहां बहुत कम समय गुजारा है.  आग से सफलतापूर्वक निपटने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर अग्निशमन कर्मियों और घटना की सूचना देने वालों के प्रति आभार प्रकट किया है.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages