
भारत की चर्चित टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने सोशल मीडिया पर अपने गर्भवती होने की जानकारी दी है. .
सानिया ने ट्विटर पर #BabyMirzaMalik के साथ इस तस्वीर में दो व्यस्कों की टी-शर्ट के बीच एक बच्चे की टी-शर्ट है और उस पर मिर्ज़ा-मलिक लिखा है.
भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा ने अप्रैल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी.
वहीं सानिया के पिता इमरान मिर्ज़ा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि सानिया अक्तूबर में बच्चे को जन्म देंगी.
एक पारिवारिक दोस्त ज़रिए जारी किए गये एक बयान में सानिया और शोएब ने कहा है, "हम काफ़ी समय से इस बारे में सोच रहे थे और हमें लगा कि परिवार शुरू करना के ये ही बिलकुल सही वक़्त है. जब हमें पता चला तो हम इतने आनंदित हो गए कि इस ख़बर को अपने दोस्तों और फैंस से साझा करने का इंतेज़ार नहीं कर सके. हम अपने जीवन के इस नए दौर और अभिभावकों के रूप में अपनी नई जीवन यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं."