Breaking

9 April 2018

सलमान के जेल से बाहर आने के बाद बहन अर्पिता ने कहा- 'मैं सिर्फ आपके लिए...'


salman with arpita के लिए इमेज परिणाम
काला हिरण शिकार वाले मामले में सलमान को जमानत मिलने के बाद सलमान के फैन्स, उनके घरवाले और दोस्त काफी खुश हैं। 2 दिन जेल में रहने के बाद सलमान को तीसरे दिन जमानत मिली। बता दें कि इस मुश्किल वक्त में सलमान की दोनों बहनों ने अपने भाई को पूरा सपोर्ट किया। दोनों ही बहनें अपने भाई को कभी मुश्किल में नहीं देख सकतीं और अब सलमान के घर आने के बाद छोटी बहन अर्पिता ने सोशल मीडिया पर भाई के लिए अपनी दिल की बात लिखी है। 
सलमान के लिए इमोशनल मैसेज देते हुए अर्पिता ने लिखा, 'मेरी हिम्मत, मेरी कमजोरी, मेरा गर्व, मेरी खुशी, मेरी जिंदगी, मेरी दुनिया, ईश्वर का वरदान आप हो। भगवान उन सभी को खुश रखे जो आपको और आपकी सफलता से खुश नहीं होते। मैं आपके लिए सिर्फ पॉजिटिवि‍टी और खुशियों की प्रार्थना करती हूं ताकि सारे नकारात्‍मक और बुराई दूर हो। मेरी प्रार्थना है आप हमेशा यूं ही चमकते रहे..लव यू भाई।'

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages