
सैफ अली खान 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले से बरी हो चुके हैं. आज सैफ और करीना बेटे तैमूर को लेकर प्ले स्कूल पहुंचे.

कल जिस वक्त सैफ और करीना बेटे के साथ स्कूल पहुंचे उसी वक्त उन्हें कैमरे में क्लिक कर लिया गया. बता दें कि रोज ही तैमूर प्ले स्कूल जाते हैं. कभी-कभी उनके साथ उनके मम्मी-पापा के साथ भी नज़र आते हैं.