Breaking

4 April 2018

थाना से पांच सौ मीटर पर एटीएम तोड़ 25.33 लाख ले उड़े चोर

atm stolen cartoon के लिए इमेज परिणाम
पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला थाना से पांच सौ मीटर पर मुख्य बाजार स्थित आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम मंगलवार देर रात तोड़ अपराधी 25 लाख 33 हजार 300 सौ रुपये ले उड़े। बुधवार सुबह गार्ड ने एटीएम का शटर खोला तो घटना की जानकारी हुई। मामले की जानकारी तत्काल बैंक प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस को दी गई। इधर, पुलिस ने पूछताछ के लिए दो गार्डों को हिरासत में लिया है।
हरकत में आई पुलिस : एटीएम तोड़ने की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी। घटना स्थल पर एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे, मुसाबनी एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, प्रशिक्षु डीएसपी संदीप सुमन समेत कई थानों के थानेदार पहुंच गये। चोरी से पहले सीसीटीवी के तार को काटा : चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को काट दिया। उसके बाद एटीएम को रड से तोड़ रुपये लेकर चलते बने। एटीएम में मंगलवार शाम पांच बजे ही 25 लाख रुपये डाले गये थे और पहले से एक लाख रुपये थे, जिनमें से केवल 23 हजार रुपये की ही निकासी हुई थी। एटीएम में शेष रुपये चोर ले उड़े। चोरों ने एटीएम में प्रवेश करते ही सीसीटीवी के तार को रात्रि 10.15 बजे काट दिया था और अंदर से शटर बंद कर दिया था।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages