
दिल्ली से सटे नोएडा में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नए एसएसपी के आने के बाद बदमाशों के
खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। इसी दौरान नोएडा पुलिस ने रविवार सुबह एक लाख के इनामी बदमाश श्रवण को ढेर कर दिया है।
रविवार सुबह नोएडा फेज 3 थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश श्रवण को गोली लगी। बताया जा रहा है कि जिसके बाद इलाज के दौरान श्रवण की मौत हो गई। बदमाश के पास से एके 47 और एक राइफल भी बरामद हुई है। बदमाश पर दिल्ली एनसीआर में हत्या के कई मामले दर्ज हैं। वही दनकौर थाना इलाके में भी मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लगी। बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे।
