Breaking

13 March 2018

SBI का बड़ा फैसला:मिनिमम बैलेंस पेनॉल्टी 75% घटाई,25Cr. लोगों को फायदा

SBIपब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर लगने वाले जुर्माने में 75 फीसदी की कटौती की है। इस फैसले के बाद खाताधारकों को अब अपने खाते में न्यूनतम आवश्यक राशि नहीं होने पर 15 रुपए जुर्माने के तौर पर देना होगा। पहले यह राशि 50 रुपए थे। स्टेट बैंक आॅफ इंडिया का यह आदेश सभी शाखाओं में 1 अप्रैल से लागू होगा। एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पेनाल्टी चार्ज सभी तरह के ब्रांच कस्टमर के लिए घटाया गया है। यानी इसका फायदा मेट्रो, शहरी और ग्रामीण सभी क्षेत्रों के कस्टमर को मिलेगा। बैंक का दावा है कि इस कदम से एसबीआई के 25 करोड़ कस्टमर को सीधा फायदा मिलेगा।  
देखिए कितना रखना होता है मिनिमम बैलेंस और कितनी लगती है पेनॉल्टी

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages