Breaking

14 March 2018

देखिए, ये हैं भारत में मौजूद विश्व धरोहर

यूनेस्को सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, वैज्ञानिक और सामाजिक महत्व के स्थलों को अपनी विश्व धरोहर सूची में शामिल करती है. भारत में अभी ऐसे 36 स्थल है जिन्हें विश्व धरोहर घोषित किया गया है. एक नजर इनमें से कुछ अहम स्थलों पर.
Nashorn in Kaziranga Forest Indien (DW)

काजीरंगा नेशनल पार्क

असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान दुनिया भर में एक सींग वाले गैंडों के लिए मशहूर है. वैसे यहां बाघ और अन्य जीव भी खूब पाए जाते हैं.
Indien Taj Mahal (picture-alliance/dpa)

ताज महल

सफेद संगमरमर से बनी यह इमारत दुनिया भर में मोहब्बत की निशानी के तौर पर मशहूर है. 1983 में इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया.Indische Sicherheitskräfte inspizieren den Ort einer Explosion im Inneren des Mahabodhi Tempel-Komplex in Bodhgaya (REUTERS/Krishna Murari Kishan)Grabstätte von Mogul Humayun in Neu Delhi Indien (Manan Vatsyayana/AFP/Getty Images)

हुमायूं का मकबरा

मुगल बादशाह हुमायूं का मकबरा 1993 में विश्व धरोहर घोषित किया गया. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित इस इमारत को हुमायूं की पहली रानी बेगा बेगम ने बनवाया था.
Delhi Qutub Minar (DW/N. Yadav)

कुतुब मीनार

दिल्ली के महरौली में स्थित कुतुब मीनार का निर्माण 1192 में दिल्ली सल्तनत के संस्थापक कुतुबद्दीन ऐबक ने शुरू कराया जिसे 1220 में उसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने पूरा कराया.
Flash-Galerie Indien Unabhängigkeitstag (AP)

दिल्ली का लाल किला

मुगल बादशाह शाहजहां ने 1639 में लाल किले का निर्माण कराया. इसे 2007 में विश्व धरोहर घोषित किया गया. भारत के स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से ही प्रधानमंत्री का संबोधन होता है.
Khajuraho Tempel Indien (imago/Indiapicture)

खजुराहो

खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध मंदिर भारत के मध्य प्रदेश राज्य में हैं. कामुक प्रतिमाओं वाले ये मंदिर दुनिया भर के सैलानियों को अपनी तरफ खींचते हैं. इनका निर्माण चंदेल साम्राज्य के शासनकाल में 950 से 1050 ईसवी के बीच हुआ.
Indien - Bombay (picture alliance/prisma/R. Jose Fuste)

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

मुंबई के इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का नाम पहले विक्टोरिया टर्मिनस था. 1887 में बना यह स्टेशन आज सेंट्रल रेलवे का मुख्यालय है. 2004 से यह यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में है.
Indien: Tempelbezirk Mahabalipuram (dpa)

महाबलीपुरम

तमिलनाडु में स्थित महाबलीपुरम में 400 प्राचीन स्मारक और हिंदू मंदिर हैं. इनका निर्माण पल्लव साम्राज्य के शासनकाल के दौरान सातवीं और आठवीं सदी के बीच हुआ था.
UNESCO Welterbe Indien Nalanda (Rajneesh Raj)

नालंदा

बिहार में स्थित नालंदा में प्राचीन विश्वविद्यालय के अवशेष मौजूद हैं जो पांचवी सदी से 1200 तक ज्ञान का एक महत्वपूर्ण केंद्र था. इसका निर्माण गुप्तकाल में किया गया था.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages