असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान दुनिया भर में एक सींग वाले गैंडों के लिए मशहूर है. वैसे यहां बाघ और अन्य जीव भी खूब पाए जाते हैं.
ताज महल
सफेद संगमरमर से बनी यह इमारत दुनिया भर में मोहब्बत की निशानी के तौर पर मशहूर है. 1983 में इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया.


हुमायूं का मकबरा
मुगल बादशाह हुमायूं का मकबरा 1993 में विश्व धरोहर घोषित किया गया. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित इस इमारत को हुमायूं की पहली रानी बेगा बेगम ने बनवाया था.

कुतुब मीनार
दिल्ली के महरौली में स्थित कुतुब मीनार का निर्माण 1192 में दिल्ली सल्तनत के संस्थापक कुतुबद्दीन ऐबक ने शुरू कराया जिसे 1220 में उसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने पूरा कराया.

दिल्ली का लाल किला
मुगल बादशाह शाहजहां ने 1639 में लाल किले का निर्माण कराया. इसे 2007 में विश्व धरोहर घोषित किया गया. भारत के स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से ही प्रधानमंत्री का संबोधन होता है.
खजुराहो
खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध मंदिर भारत के मध्य प्रदेश राज्य में हैं. कामुक प्रतिमाओं वाले ये मंदिर दुनिया भर के सैलानियों को अपनी तरफ खींचते हैं. इनका निर्माण चंदेल साम्राज्य के शासनकाल में 950 से 1050 ईसवी के बीच हुआ.
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
मुंबई के इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का नाम पहले विक्टोरिया टर्मिनस था. 1887 में बना यह स्टेशन आज सेंट्रल रेलवे का मुख्यालय है. 2004 से यह यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में है.
महाबलीपुरम
तमिलनाडु में स्थित महाबलीपुरम में 400 प्राचीन स्मारक और हिंदू मंदिर हैं. इनका निर्माण पल्लव साम्राज्य के शासनकाल के दौरान सातवीं और आठवीं सदी के बीच हुआ था.
नालंदा
बिहार में स्थित नालंदा में प्राचीन विश्वविद्यालय के अवशेष मौजूद हैं जो पांचवी सदी से 1200 तक ज्ञान का एक महत्वपूर्ण केंद्र था. इसका निर्माण गुप्तकाल में किया गया था.