कोलकाता - आशीष तिवारी / सागर पान्डेय - नववर्ष के अवसर पर महानगर कोलकाता के बड़ाबाजार में संस्कृति संस्कार संस्था की तरफ से एक विराट शोभा यात्रा निकाली जा रही है ।
इस मौके पर कलाकार स्ट्रीट को एक छोर कलाकार पोस्ट आफिस से दूसरे छोर लक्ष्मीनारायण मंदिर तक पूर्ण विधुत साज सज्जा से सुसज्जित किया जाएगा। साथ ही तोरण द्वार का निर्माण किया जाएगा । संस्था व तृणमूल के स्वपन बर्मन ने कहा कि
संस्कृति संस्कार के माध्यम से भारतीय युवा वर्ग को भारत वर्ष के प्राचीन सांस्कृतिक मूल्यों और भारतीय संस्कारो से परिचित कराने का एक मात्र उद्देश्य है ।उन्होंने बताया कि
युवाओ को सांस्कृतिक मूल्यों की जानकारी देने का जो अनुकरणीय प्रयास है यह पूरी सोच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का है। बर्मन ने कहा कि नववर्ष पर देश के अन्य राज्यों से बंगाल में रह रहे लोगों को उनकी सभ्यता के अनुसार शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम को ऐतिहाशिक स्वरूप देने के लिए महानगर के सक्रिय 200 से ज्यादा सामाजिक संगठनों को जोड़ा गया है ।

