
बॉलीवुड के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म के लिए कई रूल्स बना रहे हैं ताकि फिल्म के सेट से लीड एक्टर्स की तस्वीरें लीक न हो, लेकिन इसके बाद भी जाह्नवी की तस्वीरें लीक हो रही हैं। दरअसल, जाह्नवी फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं जो करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ समय से सेट पर से जाह्नवी की कई तस्वीरें लीक हो रही थीं जिसके बाद करण जौहर ने ये फरमान जाहिर कर दिया था कि सेट पर कोई फोन नहीं लाएगा। सेट पर फोन बैन कर दिया था। लेकिन इतने बैन के बाद भी जाह्नवी की फिर नई तस्वीर सामने आई है।
अब जो जाह्नवी की तस्वीर सामने आई है वो कोलकाता के सेट से है। इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर बेहद मासूम, सिंपल और खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में जाह्नवी कपूर शलवार सूट पहने दिख रही हैं।
देखें तस्वीरें

