
उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब मतगणना शुरू होने वाली है। राज्यसभा चुनाव को लेकर हुई वोटिंग के बाद बसपा-सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर मतों की गिनती को रोक दिया गया था। सपा-बसपा ने बैलेट पेपर्स को लेकर आपत्तियां दर्ज की थीं।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के बेटे सपा विधायक नितिन अग्रवाल और बसपा के बागी विधायक अनिल सिंह ने अपने वोट ऑथराइज एजेंट को नहीं दिखाए, जिसकी शिकायत बीएसपी ने इलेक्शन कमीशन से की थी और इसीलिए काउंटिंग रोक दी गई। लगभग दो घंटे बाद काउंटिंग शुरू हुई।