स्मार्टफोन की बिक्री दर में दुनियाभर में गिरावट शुरू हो चुकी है. इस उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ अब इसे अन्य डिवाइसों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि इसकी उपयोगिता को बढ़ाया जा सके. हालिया आयोजित 'मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस' के दौरान विशेषज्ञों ने चिंता जतायी कि क्या अब समय आ गया है कि मोबाइल से आगे के बारे में सोचा जाये या फिर इसकी गुणवत्ता बढ़ायी जाये और इसमें अन्य चीजों को समाहित किया जाये? तकनीकी विकास और लोगों की जरूरतों के बदलते दौर में किस तरह से बढ़ायी जा सकती है मोबाइल की उपयोगिता समेत इससे जुड़े अन्य पहलुओं पर चर्चा कर रहा है आज का इन्फो टेक पेज ...
पिछले कई वर्षों से स्मार्टफोन की बिक्री में दुनियाभर में लगातार जारी बढ़ोतरी के बीच वर्ष 2017 में इसकी बिक्री दर में गिरावट आयी है. कई कंपनियों ने अपने नतीजों में जिन चीजों को दर्शाया, उससे यह संकेत मिले हैं कि मौजूदा मोबाइल में व्यापक तरीके से बदलाव किया जा सकता है. वैसे, यह कहना मुश्किल है कि स्मार्टफोन का समय खत्म हो चुका है, लेकिन इतना तय है कि यह अब पूरी तरह से परिपक्व हो चुका है और इसे ऑटोमाबाइल मार्केट के साथ जोड़ने की पूरी तैयारी है, ताकि इसकी उपयोगिता को बढ़ाया जा सके.
इसमें भी एक तथ्य यह है कि मध्यपूर्व एशियाई देशों और अफ्रीका में अभी इसका बड़ा बाजार बना हुआ है. इन देशों में पिछले वर्षों के दौरान फीचर फोन को छोड़ तेजी से लोग स्मार्टफोन को अपना रहे हैं. दरअसल, इंटरनेट चलाने के लिए लोग स्मार्टफोन को तेजी से अपना रहे हैं. लेकिन, मोबाइल फोन की बिक्री और नेटवर्क कनेक्शन के विस्तार में अब एक प्रकार की स्थिरता आ चुकी है. दुनियाभर में करीब आठ अरब मोबाइल फोन ग्राहक बन चुके हैं, जो इस धरती पर इनसानों की कुल आबादी से भी कहीं अधिक है. और इनमें से आधे से अधिक स्मार्टफोन का इस्तेमाल हो रहा है, जो ब्रॉडबैंड के ग्राहक भी हैं.
कनेक्टेड डिवाइस पर जोर
यहां तक कि यदि मोबाइल फोन धारकों की कुल संख्या अभी भी बढ़ रही है, तो संभवतः मोबाइल फोन की संख्या के लिए एक ऊपरी सीमा है. दुनियाभर में हर व्यक्ति के पास एक मोबाइल हो सकता है, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति के पास दो या इससे अधिक नहीं होगा. यही कारण है कि अब अनेक कंपनियां कनेक्टेड डिवाइस पर जोर दे रही हैं. 'ब्लूमबर्ग' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'एटीएंडटी' ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2010 में फोन के अलावा अन्य डिवाइसों में नेटवर्क 10 मिलियन तक था, जो अब बढ़ कर 40 मिलियन तक पहुंच चुका है.
5जी से जुड़ेंगे स्वायत्त वाहन
एटीएंडटी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि वर्ष 2015 से वह कनेक्टेड कारों की सूची भी तैयार कर रहा है. पिछले साल इसमें 6.4 मिलियन डिवाइसों को शामिल किया गया, जो अब बढ़ कर 17.8 मिलियन तक पहुंच चुकी है.
इस प्रवृत्ति में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज कनेक्टेड कारों के रूप में बड़ा मौका कंपनियों को दिख रहा है. तकरीबन सभी टेलीकॉम कंपनियां इसे भुनाना चाह रही हैं. मौजूदा समय में वाहनों में नेटवर्क कनेक्शन केवल मनोरंजन आदि मुहैया कराने के लिए दिया जाता है, लेकिन जल्द ही स्वायत्त वाहनों के रूप में हमें ब्रॉडबैंड 5जी नेटवर्क से सज्जित अनेक नयी चीजें देखने को मिल सकती हैं.
आपके स्मार्टफोन को कार की चाभी में बदलेगा बीएमडब्लू
हाल ही में बार्सिलोना में आयोजित एक कार्यक्रम में बीएमडब्लू ने घोषणा की है कि नये इनोवेशन के जरिये वह भविष्य में आपके कार की चाभी को आपके स्मार्टफोन में ही समाहित कर देगा. 'टेकक्रंच' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने हाल में 'ऑटोनोमस आई3 इलेक्ट्रिक कार' पेश किया है, जिसे फोन से ही नियंत्रित किया जा सकता है.