- आज इस पैकेज में हम आपको दिखा रहे हैं 60 पार कर चुके 16 एरवग्रीन स्टार्स के बदले लुक्स।
- मुंबई. बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म '102 नॉट आउट' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें अमिताभ उम्रदराज शख्स का रोल प्ले करने वाले हैं। वहीं इसके साथ वे जल्द साउथ की फिल्म में भी नजर आएंगे। अमिताभ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ में कैमियो (छोटा रोल) करते हुए दिखेंगे। ये तो सभी जानते हैं कि अमिताभ 75 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी भी उन्होंने काम करना बंद नहीं किया है जबकि उनके साथ के कम ही लोग अब इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उनके लुक भी काफी बदल चुके हैं। आज इस पैकेज में हम आपको दिखा रहे हैं 60 पार कर चुके 16 एरवग्रीन स्टार्स के बदले लुक्स।








31 March 2018
कोई 80 तो कोई कर चुका 90 की उम्र पार, अब ऐसे दिखने लगे ये 16 स्टार्स
Post Top Ad
Your Ad Spot