Breaking

23 March 2018

बैंगलोर के स्टूडेंट ने बुक की नॉर्थ कोरिया जाने के लिए ओला कैब, 5 दिन के टूर के बताए इतने रुपये

नॉर्थ कोरिया जाने के लिए बैंगलोर के एक स्टूडेंट ने वहां के लिए कैब बुक करने में सफल रहा. राउंड ट्रिप क लिए ओला कैब ने 1.4 लाख रुपये का किराया बताया है.

बैंगलोर के स्टूडेंट ने बुक की नॉर्थ कोरिया जाने के लिए ओला कैब, 5 दिन के टूर के बताए इतने रुपये
नई दिल्ली: नॉर्थ कोरिया को सबसे रहस्यमयी देश माना जाता है. लेकिन नॉर्थ कोरिया जाने के लिए बैंगलोर के एक स्टूडेंट ने वहां के लिए कैब बुक करने में सफल रहा. राउंड ट्रिप क लिए ओला कैब ने 1.4 लाख रुपये का किराया बताया है. शनिवार रात को 21 वर्षीय प्रशांत शाही ने बैंगलोर से पियोन्गन, नॉर्थ कोरिया के लिए ओला से कैब बुक की. स्टूडेंट देखना चाहता था कि ऐसा होना मुमकिन है भी के नहीं. 
ola bengaluru to north korea
 प्रशांत ने बताया- ''नॉर्थ कोरिया हमेशा से ही अपनी खबरों के लिए ट्रेंडिंग में रहता है. ओला एप खोलने से पहले गूगल मैप पर मैंने नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच रोड मैप देखा. मैंने देखा कि वहां जाने के लिए कैब बुकिंग का भी ऑप्शन है. मैं देखकर काफी हैरान था.'' 
ola

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages