मुंबई। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में ज्यादा व्यस्त हैं। उनकी अगली बॉलीवुड फिल्म कौन सी होगी, इसको लेकर लंबे समय से कयास लग रहे हैं। अब खबर है कि सलमान और प्रियंका की जोड़ी ‘भारत’ में नज़र आएगी, जिसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे। अगर ऐसा होता है तो करीब 10 साल बाद दोनों ऐक्टर्स साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।प्रियंका की अगली बॉलीवुड फिल्म को लेकर पिछले दिनों इस बात की भी खूब अटकलें थीं कि वह अंतरिक्ष यात्री पर बनने वाली बायॉपिक में आमिर खान के ऑपोजिट नज़र आ सकती हैं। लेकिन जब इस फिल्म में आमिर की जगह शाहरुख खान का नाम जुड़ गया तो वह इस प्रॉजेक्ट से अलग हो गईं।
हाल ही में अली प्रियंका चोपड़ा से उनके इंटरनेशनल शो 'क्वांटिको' की शूटिंग के दौरान न्यूयॉर्क में मिले भी थे। दोनों के बीच फिल्म को लेकर बातचीत हुई है। प्रियंका ने भी ‘भारत’ को लेकर रुचि दिखाई है। फिल्म की शूटिंग 2018 के मध्य में शुरू हो जाएगी।
सलमान और प्रियंका चोपड़ा अभी तक तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। प्रियंका सबसे पहले सलमान के साथ साल 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में नजर आईं थीं। इसके बाद प्रियंका और सलमान ने फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' जैसी फिल्मों में साथ काम किया।
प्रियंका चोपड़ा इससे पहले 2016 में फिल्म ‘जय गंगाजल’ में नज़र आई थीं। इसके बाद से वो अमेरिकन टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ और हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में व्यस्त रहीं। बॉलीवुड में प्रियंका की वापसी का सभी को इंतजार है। पिछले दिनों खबर थी कि प्रियंका साहिर लुधियानवी की जिंदगी पर बन रही फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट काम करेंगी। फिर उनके और आमिर खान की जोड़ी बनने की भी बात हुई। लेकिन लगता है कि प्रियंका की गाड़ी तीनों खान में से सलमान स्टेशन पर आकर ठहरी है।
‘भारत’ को सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं। वह इससे पहले सलमान के साथ ‘बॉडीगार्ड’ बना चुके हैं। जबकि डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ यह सलमान की तीसरी फिल्म होगी। सलमान और अली इससे पहले ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में साथ काम कर चुके हैं। जबकि प्रियंका चोपड़ा अली के साथ ‘गुंडे’ में काम कर चुकी हैं।