Breaking

22 May 2020

प्रवासी कामगारों को मिर्जापुर में बेकाबू डंपर ने कुचला, तीन की मौत, एक घायल



मिर्जापुर - निशांत द्विवेदी

शुक्रवार तड़के तीन बजे के करीब खाली डंपर जमीन पर सो रहे लोगों को कुचलते हुए दीवार से जा टकरायी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. एक अन्य व्यक्ति भी इसमें घायल हुआ है।उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में हाइवे किनारे सो रहे प्रवासी श्रमिकों को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मुंबई में काम करते थे जो लॉकडाउन में काम-धंधा ठप होने के बाद अपने घर बिहार के गोपालगंज लौट रहे रहे थे. पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे की सूचना मिलने पर जिले के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages