प्रयागराज - एक जून से शुरू होने जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनों में रेलवे द्वारा बृहस्पतिवार की सुबह दस बजे से बुकिंग शुरू कर दी गई। महज चार घंटे में ही जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस के एसी एवं स्लीपर की एक जून के लिए सभी बर्थ भर र्गइं। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से कहा गया है कि 22 मई से यात्री ऑफलाइन टिकट भी बुक करवा सकेंगे। हालांकि, यह सुविधा कॉमन सर्विस सेंटर पर ही मिलेगी। वहां जाकर लोगों को ऑफलाइन टिकट लेने की सुविधा मिलेगी।रेलवे द्वारा एक जून से चलाई जाने वाली 200 स्पेशल ट्रेनों में से 42 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन एवं छिवकी से ही होकर गुजरेंगी। इन सभी में बुकिंग बृहस्पतिवार सुबह दस बजे शुरू हुई। प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन 22 मार्च से बंद है। 72 दिन बाद यह ट्रेन एक जून से चलनी है। इस वजह से दिल्ली जाने वाले तमाम यात्रियों ने प्रयागराज एक्सप्रेस में ही अपनी बुकिंग करवाई। देखते ही देखते इसके स्लीपर एवं थर्ड एसी में दिन में 3.30 बजे एक भी कंफर्म बर्थ नहीं बची थी।
हालांकि, रेलवे द्वारा पुरुषोत्तम एक्स्प्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में बुकिंग शुरू नहीं की गई। इस बारे में सीपीआरओ एनसीआर अजीत कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बुकिंग सभी ट्रेनों में होनी है। संबंधित जोनल रेलवे द्वारा उनकी फीडिंग जल्द कर बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। इस बीच सुबह आईआरसीटीसी की साइट भी काफी स्लो चली। इससे लोगों को परेशानी हुई।
यह पहला मौका है जब रेलवे ने प्रयागराज एक्सप्रेस के जनरल कोच में भी रिजर्वेशन शुरू किया। प्रयागराज में जनरल के दो कोच लगते हैं। इसमें बैठने के लिए कुल 196 सीट की बुकिंग रेलवे ने बृहस्पतिवार को शुरू की। शाम पांच बजे तक जनरल कोच की 64 सीटें बुक हो चुकी थीं। रेलवे अफसरों ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत ट्रेन में अब एक भी अनरिजर्व्ड कोच नहीं होगा। इन ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन पीरिएड 30 दिन का ही रहेगा। आरएसी एवं प्रतीक्षा सूची के नियम पहले की तरह ही रहेंगे। हालांकि, तत्काल टिकट की कोई व्यवस्था नहीं रहेगी।