Breaking

22 May 2020

प्रयागराज में प्रवासी मजूदरों को ले जा रही बस पलटी, हादसे में 35 मजदूर जख्मी, तीन की हालत गंभीर


प्रयागराज- राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को पश्चिम बंगाल छोडऩे जा रही बस कौडि़हार के शहाबपुर गांव के सामने चालक को झपकी आने पर हाइवे से तीस फीट नीचे गहरी खाई में चली गई। बस मे फंसे प्रवासी मजूदरों की चीख पुकार सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दरवाजे व खिड़कियों को तोड़कर किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हे लेकर सीएचसी पहुंची जहां कई की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के तमाम मजदूर राजस्थान में फंसे हैं। पश्चिम बंगाल सरकार के मजदूरों के वापस बुलाने पर राजस्थान परिवहन की बस लगभग चार दर्जन प्रवासी कामगारों को लेकर गुरुवार को राजस्थान से चली थी।घायलों के अनुसार शुक्रवार की रात चालक को अचानक झपकी आ गई। इसके बस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होकर बस कौडि़हार के शहाबपुर मौर्यनगर के सामने हाइवे से तीस फीट नीचे गहरे खाई में गिर गई। घटना के बाद बस में फंसे प्रवासी कामगारों में चीख पुकार मच गई।खबर पाकर ग्राम प्रधान के साथ दर्जनों ग्रामीण पहुंच गए। घायलों को बस का दरवाजा और खिडकियां तोडकर किसी तरह बाहर निकाला । ग्राम प्रधान की सूचना पर नवाबगंज पुलिस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची। कई घायलों का वहीं पर प्राथमिक उपचार किया गया। 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages